44 Views
नेटवर्क24 बेंगलुरू – बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार की सुबह 9 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली | राज्यपाल वजुभाई वाला ने सुबह नौ बजे राजभवन में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच येदियुरप्पा को शपथ दिलाई | येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है |
ये भी पढ़ें ~ कर्नाटक में फतह करने के बाद, अब BJP का 21 राज्यों में राज
कर्नाटक के मुख्य सचिव और डीजीपी ने येदियुरप्पा से हाथ मिलाया और मुलाकात की | शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजभवन आते वक्त येदियुरप्पा मंदिर गए | वहां पर उन्होंने राधा-कृष्ण के दर्शन किए और पूजा भी की |
ये भी पढ़ें ~ कर्नाटक में कांग्रेस बी-प्लान पर आई, b-प्लान जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि राज्यपाल वजुभाई ने नई सरकार गठित करने और मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कराने के लिए येदियुरप्पा को आमंत्रित किया था | वहीं, येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल ने 15 दिनों का वक्त दिया है |