नेटवर्क 24 – हर किसी के जिंदगी मे प्यार एक अहम हिस्सा होता है । हर अगर आप प्यार में प़डना चाहते हैं और आपकी उम्र 35 से कम है तो पहले 35 के होने का इंतजार कीजिए। ऎसा इसलिए क्योंकि जवान लोगों की तुलना में मध्यम उम्र के लोग पहली नजर के प्यार में 46 फीसदी ज्यादा यकीन रखते हैं। एक अमेरिकी सर्वे में यह सामने आया है कि 35 से 44 की उम्र के बीच के पुरूष और महिलाएं यह सबसे ज्यादा मानते हैं कि सिर्फ एक नजर में प्यार हो सकता है।
ये भी पढ़ें– ‘रेस 3′ को फैंस ने बताया Fake 3’, सलमान खान का ऐसे उड़ रहा है मजाक
डेटिंग एडवाइस डॉट काम के इस सर्वे में 1080 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें पाया गया कि 35 से 44 की उम्र के 67 फीसदी और 45 से 54 की उम्र के 64 फीसदी लोग यह मानते हैं कि एक नजर के देखने भर से किसी से प्यार हो सकता है। आpर्यजनक तौर पर ऎसा मानने वाले पुरूषों की तादाद महिलाओं से आठ फीसदी ज्यादा है। 61 फीसदी पुरूष ऎसा मानते हैं जबकि केवल 53 फीसदी महिलाएं पहली नजर के प्यार में यकीन करती हैं। डेटिंग एक्सपर्ट रशेल ड्रैक के मुताबिक 35 से ऊपर के लोग अनुभवी हो चुके होते हैं और इस उम्र तक आते-आते रिश्तों को लेकर उनकी समझ विक सित हो चुकी होती है।