वोडाफोन भारत को लगा रहा था चुना , दफ़्तर हुआ सील

3 Views

नेटवर्क 24 गोरखपुर – देश की नामी सेलुलर कंपनी वोडाफोन एक बार फिर चर्चा में है | मामला जनपद गोरखपुर से जुडा हुआ है , जहाँ वोडाफोन देश को चुना लगा रहा था | फिलहाल सम्बंधित अधिकारियों ने दफ़्तर को सील कर आगे की कार्यवाही करने का दावा कर रहे है

 

ये भी पढे ~ मोदी सरकार का प्रस्ताव अगर आपके पास है कार, तो छिन सकती है LPG सब्स‍िडी

 

दरअसल जनपद गोरखपुर के बैंक रोड स्थित प्रहलाद राय ट्रेड सेंटर में वोडाफोन का जोनल दफ़्तर था | वोडाफोन बीते कई महीनों से बिजली का बिल ना दे कर भारत की अर्थ व्यवस्था कर वार कर रहा था | वोडाफोन बीते कई महीनों से भारत को चुना लगा रहा था  | बुधवार को गोरखपुर उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने वोडाफोन का दफ़्तर सील कर दिया |

यह भी पढ़ेपेटीएम से बिजली बिल भुगतान करने पर 100 फीसदी कैशबैक

बताया जाता है की वोडाफोन के तरफ से तक़रीबन साढ़े पांच लाख का बिजली बिल बकाया था , जिसके लिए कई बार नोटिस भी दिया जा चुका था लेकिन वोडाफोन बिल ना जमा कर भारतीय अर्थ व्यवस्था को चुना लगा रहा था | हालाँकि देर रात वोडाफोन बिल जमा कर सील खुलवाने की जुगत में लगा हुआ था | ख़बर लिखे जाने तक सील खुलने की पुष्टि नहीं हो पायी थी |

प्रदेशदेश की नामी सेलुलर कंपनी वोडाफोन एक बार फिर चर्चा में है | मामला जनपद गोरखपुर से जुडा हुआ है