UP: सपा के सभासद के बेटे को, गोली मार कर हत्या

124 Views

नेटवर्क24 – उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला चला रहा है, इसके बावजूद कानून-व्यवस्था को लेकर आए दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठघरे में खड़ा कर दिए जाते हैं | यूपी में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने बदमाशों ने अब समाजवादी पार्टी के एक सभासद के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है |

ये भी पढ़ें ~ ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल मे लगी आग , मरीजों ने कूदकर बचाई जान

घटना बाराबंकी जिले की है | जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पुरानी रंजिश में SP सभासद के बेटे की हत्या कर दी | सभासद के बेटे का नाम दुर्गेश बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें ~ युवक की निर्मम हत्या, मकान से मिला धड़, पेड़ से लटका मिला सिर

बेटे की हत्या के विरोध में परिजनों ने लखनऊ-बनारस हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और हाईवे पर यातायात जाम कर दिया है |

 

क्राइमउत्तर प्रदेश पुलिसबनारस हाईवेबाराबंकी जिलेमुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथलखनऊ