नेटवर्क 24 -लखनऊ। नशा इंसान की जिंदगी को महज एक ही मुकाम पर पहुंचाता है और वह है मौत। ऐसा तमाम बार देखा गया है कि नशे ने इंसान को मौत उपहार में दी है। ताजा मामला है शहर के आशियाना इलाके का जहां शराब का नशा दो महिलाओं को भारी पड़ गया। नशे की हालत में कार से फर्राटा भर रही दो महिलाओं की कार अनियंत्रित हो गयी।
यह भी पढ़ें – मैक्स अस्पाल का लाइसेंस रद्द होने पर मनोज तिवारी ने उठाए सवाल
अनियंत्रित हुई कार ने पहले तो एक गुमटी को उड़ाया और उसके बाद पेड़ से जा टकराई। रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार पलट भी गयी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में जहां कार सवार एक महिला की मौत हो गयी तो वही दूसरी महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। गंभीर महिला का फिलहाल ईलाज जारी है जबकि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने गाड़ी से शराब की बोतल भी बररामद की है। 2/80 रुचि खंड प्रथम की रहने वाली सफलता पाठक ब्यूटी पार्लर चलाती है। सफलता के पति दीपक का देहांत 17 वर्ष पूर्व हो गया था और फिलहाल वह अपने पुत्र हर्षित के साथ रहती है।
यह भी पढ़ें – कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे वैभव के हत्यारों को पुलिस ने दबोचा
बीती रात सफलता अपनी डालीगंज निवासी सहेली दीपिका उर्फ डॉली संग अपनी कार यूपी32 एचटी7707 से आशियाना की तरफ से स्मृति चौराहे की तरफ जा रही थी। स्मृति चौराहे से थोड़ा पहले स्मृति काम्प्लेक्स के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद अनियंत्रित कार ने वही पर एक गुमटी को उड़ा दिया और गुमटी के आगे लगे पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ने के साथ साथ कार पलट भी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ने बेतहाशा शराब पी रखी थी और नशे में पूरी तरह धुत्त थी। स्थानीय लोगो की घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने दीपिका उर्फ डॉली को मृत घोषित कर दिया। वही सफलता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस को मौके से कार के अंदर से शराब की एक बोतल बरामद हुई है। मृतका डॉली की चार बहनों में से बहन पूजा ने बताया कि बीते पांच वर्षों से वह घरवालों के साथ नही रह रही थी। अभी दो वर्ष पूर्व ही उसने प्रेम विवाह भी किया था लेकिन उसके पति के बारे में किसीं को किसीं भी प्रकार की जानकारी नही है। बकौल इंस्पेक्टर आशियाना मामले की जांच की जा रही है।