नेटवर्क 24 कुशीनगर – उत्तर प्रदेश मे तेज रफ्तार से आए दिन हो रही मौतों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। बेतरतीब ढंग से चलने वाले कामर्शियल वाहनो की भेंट जिंदगियाँ चढ़ जाती है और प्रशासन भी ऐसे मामलो मे सख्त नहीं दिखता। ताजा मामला है हाटा तहसील के गाँव मोती पीकर का है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे मे जहां दो लोग घायल हो गए तो वही दो की मौके पर मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घालो को उपचार के लिए भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार ग्राम हौली बलिया जनपद देवरिया निवासी दिनेश जायसवाल(38) मनोज सिंह(50) हरेन्द्र सिंह(35) व टड्वा मदनपुर निवासी 16 वर्षीय किशोर मनीष दादी के मायके मे एक शादी समारोह मे शामिल होने गए थे। देर रात दो बजे सभी शादी समारोह से घर की ओर वापस आ रहे थे की रास्ते मे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक कार मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखचचे उड़ गए। ट्रक की टक्कर से कार लगभग 50 मीटर दूर घिसलते हुए चली गयी। इस हादसे मे 35 दिनेश जायसवाल व 50 वर्षीय मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनीष व हरेन्द्र घाल है। पुलिस शवो का पोस्टमार्टम करवा रही है और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है की घालो मे मनीष की हाल्ट नाजुक बनी हुई है।