इमरान खान की शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए, सिद्धू ने केंद्र की मांगी मंजूरी

45 Views

नेटवर्क24 नयी दिल्ली – पंजाब के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में इमरान खान के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश की अपनी प्रस्तावित यात्रा के सिलसिले में आज पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से मिले। सिद्धू ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में शपथग्रहण समारोह हिस्सा लेने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगी है।

ये भी पढ़ें ~ लाइव डिबेट शो में महिला को मौलाना ने मारा थप्पड़, जानिए फिर क्या हुआ

इमरान खान ने सिद्धू को फोन करके उन्हें 18 अगस्त को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था।

ये भी पढ़ें ~ ब्रिटेन में मोदी को, लोगों ने कहा- Go Modi Go

सिद्धू ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां औपचारिकताओं के लिए आया था मैंने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन दे दिया है। अब सब कुछ भारत सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है।’’सिद्धू ने गृह मंत्रालय और पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय को शपथग्रहण में शामिल होने के अपने इरादे से अवगत कराया है।

 

Uncategorizedइमरान खानइस्लामाबादगृह मंत्रालयनवजोत सिंह सिद्धूपंजाबपाकिस्तानमुख्यमंत्री कार्यालय