नेटवर्क24 नई दिल्ली – बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जहां भी जाते हैं फैन्स और उन्हें चाहने वाले घेर लेते हैं और सेल्फी लेने में रणवीर अपने फैन्स के साथ जरा भी गुरेज नहीं करते | और रणबीर के चक्कर में इस बार टाइगर श्रॉफ भी कैमरों में कैद हो गए वो भी अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ | जी हां, अक्सर कैमरों की नजरों से बचने वाले टाइगर और दिशा अजीब-ओ-गरीब हालत में कैमरों में कैद हो गए हैं, जिसमें एयरपोर्ट पर टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं |
ये भी पढ़े ~ ऐश्वर्या के फैन क्लब ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उनका एक क्यूट वीडियो शेयर किया
दरअसल टाइगर, रणवीर सिंह और दिशा पटानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें यह तीनों एयरपोर्ट पर मस्तीभरे अंदाज में दिख रहे हैं | यह तीनों श्रीलंका के एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. फ्लाइट में मिले यह तीनों श्रीलंका पहुंचकर एकसाथ सामान की ट्रॉली में नजर आए | इस ट्रॉली में टाइगर, दिशा की गोद में बैठे नजर आए. आप भी देखें यह मजेदार फोटो |
बता दें कि टाइगर और दिशा जल्द ही फिल्म ‘बागी 2’ में साथ नजर आने वाले हैं | इससे पहले यह जोड़ी एक गाने में नजर आ चुकी है | ‘बागी’ में टाइगर के साथ इससे पहले श्रद्धा कपूर नजर आ चुकी हैं |