नेटवर्क24 लाइफस्टाइल – कैंसर एक असाध्य बीमारी के रूप मे जाना जाता है । पूरे भारत मे इस बीमारी से लगभग बीस हज़ार मरीज मरते है । पूरे अक्सर इसके इलाज़ मे मरीज को एक कठिन इलाज़ के दौर से गुजरना पड़ता है । कीमोथेरेपी व कोबाल्ट थेरेपी इतना खतरनाक होता है की मरीज के शरीर से बाल तक गायब हो जाते है । कहा जाता है मरीज कैंसर से नहीं मरता अपितु उसके ईलाज से मर जाता है । ये थेरेपी इतना खतरनाक होता है की शरीर के सारे सेल्स मर जाते है , हालांकि ये थेरेपी कैंसर के सेल्स को मारने के लिए दिया जाता है परंतु मरीज के शरीर के अन्य सेल्स भी मर जाते है जिससे मरीज अत्यंत कमजोर हो जाता है व प्राण त्याग देता है ।
इन थेरेपी के अलावा भी आयुर्वेद की मदद से कैंसर का इलाज़ संभव है । एक ऐसे ही वैध है जो आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर को दूर भगाने का दावा करते है । इनका दावा है की आज तक इनहोने से 3 हज़ार से अधिक मरीजो को ठीक किया है ।
ये है इस वैध का संपर्क सूत्र –
हंसराज चौधरी Mob-7665555755, 9829255566, 7665555755
पता- Shri Navgrah Ashram, Moti Bor Kheara Near Raila (Bhilwara)-Rajasthan 311026
घर बैठे भी कर सकते है इलाज़
देसी गाय ये आपको अपने आस पड़ोस में या गौशाला में मिल जाएगी, इसमें भी विशेष हैं काली गाय और ये ध्यान रखे के गाय गर्भवती ना हो, बेहतर होगा आप वो गाय का मूत्र लीजिये जो अभी छोटी बछड़ी हैं। अब इस एक गिलास गौ मूत्र में 1 चम्मच हल्दी डाल कर इसको धीमी आंच तक 10 मिनट तक उबाले, उबलने के बाद आप इसको रूम टेम्परेचर पर ठंडा कर ले, बस दवा तैयार। इसको छान कर आप किसी कांच की बोतल में डाल कर रख ले। अब हर रोज़ सुबह खली पेट और रात को सोते समय बिलकुल आखिर में और दिन में कम से कम 3 बार 10-10 मिली ले। और निरंतर अपना चेक अप करवा ले आप देखेंगे के आपकी कैंसर की बीमारी चमत्कारिक रूप से सही हो रही हैं।