कुल्फी कुमार बाजेवाला की फ़ैन हुई यह 3 साल की लड़की

63 Views

नेटवर्क 24 मनोरंजन – टेलीविजन धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ आज कल सुर्खियों मे है । यूं तो कुल्फी कुमार बाजेवाला की फ़ैन फॉलोइंग बहुत बड़ी हो गयी है परंतु कुल्फी कुमार बाजेवाला की की एक फ़ैन ऐसी भी है जिसे देख कर कुल्फी कुमार का किरदार निभा रही आकृति शर्मा गदगद हो गयी । कुल्फी कुमार बाजेवाला की फ़ैन उनसे मिलने फरीदाबाद से मुंबई चली आई।

ये भी पढ़ें– ‘रेस 3′ को फैंस ने बताया Fake 3’, सलमान खान का ऐसे उड़ रहा है मजाक

आईएएनएस को जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्वीटर पर एक वीडियो में दिखाया गया कि शनाया अरोड़ा (03) धारावाहिक ‘पैथ बिचारा’ का शीर्षक गीत गाती नजर आईं। वहीं आकृति ने इसे देखा और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद शनाया अपने माता-पिता के साथ फरीदाबाद से मुंबई पहुंचीं।आकृति ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश थी कि शानाया हमसे मिलने आई। उसने सेट पर हम सभी को चौंका दिया। मैंने व्यक्तिगत रूप से एक बड़ी बहन की तरह परिवार के साथ पूरा सेट दिखाया। हमने हमारा पसंदीदा गीत ‘पैथ बिचारा’ भी गाया।’’

ये भी पढ़ें–  प्यार मे पड़ने की क्या होनी चाहिए उम्र ?

शनाया के पिता सचिन अरोड़ा ने कहा, ‘‘मेरी बेटी शनाया कुल्फी की बड़ी प्रशंसक है। जब भी कुल्फी टीवी पर गाती है, वह उसके साथ गाती है। यह शो मुझे अपनी बेटी के करीब लाया है और मैं इसके लिए आकृति और मोहित मलिक का बहुत आभारी हूं।’’

मनोरंजनआकृति शर्माकुल्फी कुमार बाजेवालाशनाया अरोड़ा