रूस में एक ऐसी आईलैंड है जहा पर्यटकों को भी जाने में कई बार सोचना पड़ता , जानिए क्यों

नेटवर्क24 इंटरनेशनल डेस्क – सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और अब दुनियाभर के कई देशों में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है। वैसे, रूस के वोस्तोक आईलैंड का नाम तो आपने सुना ही होगा, जहां ठंड का रिकॉर्ड बने। अगस्त, 2015 में टेंपरेचर -89.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया। हालांकि, रूस का वोस्तोक ही ऐसा इलाका नहीं है, जहां खून जमा देने वाली ठंड पड़ती है। रूस में ऐसी अनेकों जगहे हैं, जहां जाने से पहले पर्यटकों को भी कई बार सोचना पड़ जाता है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं ‘डिक्सन’ आईलैंड की। खूबसूरत आईलैंड्स में से एक…

ये भी पढ़े ~ स्विट्जरलैंड में दुनिया की सबसे खड़ी चढ़ाई वाली रेलवे लाइन बनाई गई ,ऊंचाई 743 मीटर, 14 साल में बना

कारा समुद्र के पास बसा यह आईलैंड रूस के खूबसूरत आईलैंड्स में से एक है। 17वीं शताब्दी तक इसे ‘डॉल्गी’ और ‘कुजकिन’ नाम से जाना जाता था। लेकिन, 1875 में यहां एक फेमस स्वीडिश बिजनेसमैन ऑस्कर डिक्सन पहुंचे। डिक्सन को यह जगह काफी पसंद आई। उन्होंने धीरे-धीरे पूरे आईलैंड का कायाकल्प कर दिया। इसी के चलते डिक्सन की मौत के बाद इस आईलैंड का नाम ‘डिक्सन’ रख दिया गया।यह आईलैंड खनिज और पेट्रो केमिकल्स से भरपूर है। सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान जर्मन सैनिकों ने जमकर बमबारी कर आधे से ज्यादा आईलैंड तबाह कर दिया था। इसके बाद इसे फिर से बसाया गया। सिर्फ 1000 की आबादी वाले इस आईलैंड में एयरपोर्ट भी है।

 

विदेशजर्मन सैनिकोंजानिए क्योंरूस में एक ऐसी आईलैंड है जहा पर्यटकों को भी जाने में कई बार सोचना पड़ता