चिनहट मे बैककर्मी के घर लाखो की चोरी

नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी लखनऊ के विवादित थाना क्षेत्रो मे सुमार थाना चिनहट क्षेत्र मे लूट चोरी व हत्या जैसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है।  आए दिन बेलगाम हो चुके बदमाश पुलसिया इकबाल को चुनौती देते हुए संगीन वारदातों को अंजाम देते जा रहे है और चिनहट पुलिस अपराधियो पर लगाम लगा पाने मे नाकाम साबित हो रही है।  सोमवार को भी थाना चिनहट क्षेत्र मे एक ऐसी ही बड़ी चोरी की वारदात प्रकाश मे आई है।  यहाँ चोरो ने एसबीआई कर्मी के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखो के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।  चिनहट थाना क्षेत्र के आनंद लोक कॉलोनी फैजाबाद रोड निवासी अनुराग किशोर डंगवाल ने बताया की वह बाराबंकी के पट्टी बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच मे कैश इंचार्ज के पद पर कार्यरत है।  बक़ौल अनुराग रविवार को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे उनकी भतीजी के विवाह समारोह का आयोजन था जिसमे वह परिवार समेत सम्मिलित होने के लिए गए थे।  रिश्तेदारों के आग्रह पर वह रात मे वही रुक गए।  सोमवार सुबह अनुराग को उनके पडोसियपो ने सूचना दिया की उनके घर का ताला टूटा हुआ है।  पड़ोसियो से जानकारी पाकर अनुराग घर पहुंचे व साथ ही पुलिस को सूचना दी।  पीड़ित ने बताया की चोरो ने उनके घर से 60 हजार रुपये नगद समेत पाँच लाख के पुश्तैनी जेवरो पर हाथ साफ कर दिया।  घटना की जानकारी पर चिनहट पुलिस समेत डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपेर्ट भी पहुंचा व पड़ताल की।  थाना प्रभारी चिनहट ने रटा रटाया बयान देते हुए जल्द चोरो को गिरफ्तार करने की बात काही है हालांकि इस घटना ने एक बार फिर चिनहट पुलिस को सवालो के घेरे मे लाकर खड़ा कर दिया है।

 

झोला छोडकर चोर फरार

 

घटनास्थल से पुलिस को एक झोला भी बरामद हुआ है।  इस झोले मे पुलिस को दरवाजा व ताला तोड़ने के औज़ार मिले है।  बक़ौल पुलिस यह झोला घटना को अंजाम देने आए चोरो का ही है।  पुलिस का कहना है की शायद घटना को अंजाम देने के बाद जल्दबाज़ी मे चोर अपने औजारों का झोला घटनास्थल पर ही छोड़ गए।