नेटवर्क24 अमरोहा – यूपी के अमरोहा जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जहा एक मदरसे के ऊपर पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर जाने से मदरसे के 27 बच्चे झुलस गए | तार टूटते ही वहां अफरातफरी मच गई | करंट लगने से झुलसे सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बच्चों का हाल जानने के लिए जिले के डीएम और एसपी पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तुरंत वहां से गुजर रहे तार हटाने कहा आपको बता दें की अमरोहा जनपद के थाना देहात इलाके के कांकर सराय गांव में बने मदरसे के पास से एक हाईटेंशन बिजली का तार गुजर रहा है |
ये भी पढ़ें ~देवरिया के नारी संरक्षण गृह में होता था दुराचार
जिसकी कई बार शिकायत करने के बाबजूद बिजली विभाग की नींद नहीं टूटी | ये तार जस के तस बने रहे और हादसे को दावत देते रहे |रविवार की दोपहर को मदरसे के ऊपर से जा रहे खतरनाक 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार टूटकर मदरसे पर जा गिरे जिसकी वजह से वहां अफरातरफरी मच गई और करंट से झुलसकर मदरसे में पढ़ने वाले लगभग 27 बच्चे घायल हो गए |
ये भी पढ़ें ~ लखनऊ में तेज धमाके से एक मकान जमींदोज , 2 लोगों की मौत,आधा दर्जन घायल
मदरसे के संचालक बता रहे है कि दो या तीन बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है |