आजमगढ़ जिले के अहरौली थाना के पास, बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर दी हत्या

48 Views

नेटवर्क24 आजमगढ़ – आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने के पास बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी | पुलिस सूत्रों के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर निवासी जितेंद्र उर्फ नाटे हलवाई (36) अहरौला कस्बे में थाने से करीब 300 मीटर दूर स्थित अपनी मिठाई की दुकान पर बैठा था | इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे और चाय पी | चाय पीने के बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर जितेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया | उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

ये भी पढ़ें ~ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए भाग गए | घटना से नाराज कस्बे के व्यापारी शव लेकर नहर बाईपास चौराहे पर पहुंचे और उसे सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया |सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये | उनके समझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका |

ये भी पढ़ें ~ शादीशुदा महिला से बस स्टाफ ने किया गैंगरेप

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रहीं हैं | पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा |

प्रदेशआज़मगढ़पुलिस अधीक्षकमोटरसाइकिल