मंडप मे दुल्हन करती रही इंतज़ार , दहेज के लोभी नहीं लाये बारात

नेटवर्क 24 लखनऊ– देश मे भले ही दहेज के लिए सख्त कानून बना है परंतु कुछ दहेज के लिए बधू पक्ष का शोषण करने से बाज़ नहीं आते । अभी ताज़ा मामला राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में देखने को मिला । जहां बधू पक्ष मंडप मे सारी तैयारियों के साथ बारात के स्वागत का करने के लिए तैयार थे परंतु चंद रुपयों  की लालच मे वर पक्ष बारात लाने से इंकार कर दिया ।

यह भी पढ़े – लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से कर्नल ने किया रेप

यह सूचना सुनकर लड़की का पिता गश खाकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते रिश्तेदारों से गेस्ट हाउस में सन्नाटा छाने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की। देर रात तक मामले की तहरीर नहीं दी गई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह पुलिस को जैसे तहरीर मिली।

उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों की हर संभव मदद कर न्याय दिलाया जायेगा।

क्या था पूरा मामला ??

प्राप्त जानकारी अनुसार बस्ती के परशुरामपुर निवासी व्यक्ति की बेटी की लोहिया अस्पताल में स्टाफ नर्स है। उसकी बहन लखनऊ के तेलीबाग स्थित अंबेडकरपुरम में रहती है। युवती की शादी एक साल पहले गोमती नगर के पत्रकारपुरम निवासी एक व्यक्ति के बेटे के साथ हुई थी।

दहेज और अन्य बातें होने के बाद 23 नवंबर को तेलीबाग के सेवा भवन में बारात आनी थी। यहां परिवार के लोग अतिथियों के स्वागत में जुट गए थे ।
युवती होने वाले पति का इंतजार कर रही थी। इसी बीच अचानक रात 10:00 बजे दूल्हे के पिता का फोन कॉल ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूल्हे के पिता की फोन काल ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़े – फांसी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता

दुल्हन की बहन के मोबाइल पर कॉल कर वर पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। इसका पता चलने पर यूपी के पिता गश खाकर गिर गए। पिता की स्थिति देख बहन ने पुलिस को सूचना दी। बहन ने बताया कि सूचना देने के बाद दूल्हे के पिता ने मोबाइल उठाना बंद कर दिया। युवती की बहन ने बताया पत्रकारपुरम में तिलक के दौरान परिजनों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

 

प्रदेशthe bride was waiting on marriage spot but the dowry lover's did not present the baraatदहेज के लोभी नहीं लाये बारातपत्रकारपुरममंडप मे दुल्हन करती रही इंतज़ार