87 Views
नेटवर्क 24 लखनऊ – राजधानी के पारा थानाक्षेत्र के एक खाली प्लॉट मे लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । लाश एक बोरे मे बंद थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकालते हुये शिनाख्त मे जुट गयी । खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी ।
ये भी पढ़ें– गुड़म्बा थाने के सीज़ गाड़ियों मे लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा थानाक्षेत्र के गायत्री नगर के एक खाली पड़े प्लॉट मे लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकाला । लाश के दोनों हाथ व पैर कटे हुये थे । लाश तकरीबन 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है । मृतक के उम्र तकरीबन 40 वर्ष आँकी जा रही है ।
ये भी पढ़ें – सीतापुर के बाद लखनऊ मे कुत्तों का आतंक एक गाय समेत 12 को बनाया शिकार
इंस्पेक्टर पारा अखिलेश पाण्डेय ने बताया की लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं पायी है आसफ थाना व जनपद से गुमसूदगी का ब्योरा मंगाया जा रहा है । शिनाख्त की पुरजोर कोशिश की जा रही है ।