नेटवर्क24 लखनऊ – युवाओं की जात अभिजात ये नारा भाजयुमो से जुड़े हर एक युवाओं की जुबान पर है । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा को तेज़ तर्रार नेता के रूप मे जाना जाता है । लखनऊ निवासी अभिजात अपने बचपन के दिनों से भाजपा मे सक्रिय रहे इनकी निष्ठा देखते हुये पार्टी के आलाकमान ने अभिजात मिश्रा को भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री बना दिया । बीते दोनों अभिजात को बिहार चुनाव का प्रभारी भी बनाया गया । अभिजात केरल मे भी पार्टी के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया ।
अभी हाल मे अभिजात मिश्रा कश्मीर दौरे पर शहीद गौहर के परिजनों से मिलने पहुंचे थे । सोमवार को अभिजात मिश्रा शहीद परिजनों से मिलकर लौट रहे थे की इनके काफिले पर आतंकी ने हमला कर दिया । आतंकियों ने बम व एके47 से कई गोली बरसाया । कई गोलियां अभिजात की गाड़ी के शीशे व अन्य जगहो पर लगी । इस हमले मे अभिजात मिश्रा पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे है । बताया जाता है की सेना ने हमला कर रहे दो आतंकियों को घेर लिया है व मुठभेड़ जारी है ।
देखिये हमले के तुरंत बाद की तस्वीरे
(अभिजात मिश्रा के कार की शीशे पर लगे गोलियों के निशान )
(हमले मे बाद कार मे अभिजात मिश्रा )
(हमले बाद गाड़ी मे बैठे अभिजात मिश्रा )