जानकीपुरम में चोरो का आतंक, दो घरों को बनाया निशाना

3 Views

नेटवर्क 24 लखनऊ – राजधानी लखनऊ में चोरो का आतंक, बदमाश, लुटेरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताबड़तोड़ वारदातों से शहर को थर्राया जा रहा है और लखनऊ पुलिस प्रशासन की नींद नंहू टूट रही है। एक ओर चिनहट में हुई बड़ी चोरी की घटना की पुलिस गुत्थी भी नही सुलझा पाई थी कि बेख़ौफ़ चोरो ने जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दो घरों को निशाना बनाया और यहां से लाखों की जूलरी व नगदी पार कर दी। जानकीपुरम गार्डन निवासी आशीष बाजपेई ने बताया कि वह ठेकेदारी करते है। दो दिन पूर्व वह परिवार संग कन्नौज गए थे।

यह भी पढ़े – चिनहट मे बैककर्मी के घर लाखो की चोरी

आज सुबह वह वापस आये तो मकान का ताला टूटा हुआ था। वे जब मकान के अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए। मकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और सेफ का लाकर भी टूटा था। पीड़ित के मुताबिक घर से पांच लाख की जूलरी व एक लाख रुपये की नगदी गायब थी। इतना ही नही चोर उनकी रिवाल्वर तक उठा ले गए। उधर आशीष के मकान से ही तीन सौ मीटर की दूरी पर मोहित अग्रवाल का मकान है जो कि प्राइवेट कर्मचारी है। बकौल पीड़ित वो परिवार संग बाला जी मंदिर दर्शन करने गए थे।

आज सुबह तकरीबन 9 बजे वह घर वापस आये तो मकांन का ताला टूटा मिला। घर का सामान बिखरा था व लगभग चार लाख कीमत की जूलरी व 25 हजार रुपये नगद गायब था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस समेत फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की है। जल्दबाजी में चोर आशीष के घर से चोरी की एक घड़ी घटनस्थल के पास ही छोड़ गए। थाना प्रभारी जानकीपुरम ने जल्द मामले के खुलासे की बात कही है।

पुलिस नही करती है इलाके में गस्त

पीड़ित मोहित ने बताया कि इलाके में पुलिस गस्त नही करती है जिसका नतीजा है कि इलाके में चोरो के हौसले बुलंद है। जानकीपुरम गार्डन इलाके में अक्सर चोरी की वारदातें होती है पर पुलिस संवेदनहीन ही नजर आती है। कभी कबार पुलिस गस्त पर आती भी है तो नहर रोड पर ही घूमती रहती है लेकिन कॉलोनियों में पुलिस नही दिखती। नहर रोड पर रात में निकलने वाले कामर्शियल वाहनों से वसूली करने में लिप्त रहने वाली पुलिस गस्त करे तो चोरियों की वारदातों में रोक लग सके।