नेटवर्क24 रवि रावत – “पावर एंजल्स” टीम की लीडर नामिता अल्फ्रेड व माहिला व बाल संरक्षण गृह रेलवे स्टेशन रोड देवरिया में संयुक्त रुप से एक गोष्ठी महिला अधिकार व उनके संरक्षण तथा महिला से संबंधित अपराध व अपराध से सुरक्षा के बारे में गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में महिला व बाल संरक्षण गृह की प्रमिला गुप्ता जी शशि मिश्रा जी, सुमन जी, हयात खान, रीता सिंह पावर एजेल्स गीतांजलि सिंह उपास्थित रहीं।
ये भी पढ़ें ~ देवरिया मे बी0एस0एन0एल0 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धरना
कार्यक्रम की शुरुआत करते “पावर एंजल्स “की टीम लीडर ने महिला संरक्षण गृह में इस समय मौजूद लगभग 25 की संख्या में महिला एवं 20 की संख्या में बच्चों को उनके अधिकार सुरक्षा एवं महिला से अपराध से लड़ने के तरीके पर चर्चा की गई एवं महिलाओं को संबोाधित किया कि यदि कभी भी किसी अपराध का सामना होता है |
तो भय के बिना कैसे सामना करें उन्होंने बताया सभी लोग को अपनी दबी मानसिकता से ऊपर उठकर समाज में खड़े होकर अपने आप को स्वावलंबी बनाइए बताया कि आप लोग जिस जगह हैं यहीं से अपने अंदर एक परिवर्तन लाइए जिससे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनें जब भी आपको कोई रास्ता न दिखाई दे तथा लगे कि मेरे लिए सहयोग के सभी रास्ते बंद तो आपके लिए पावर एंजल्स कदम से कदम मिलाकर खड़ी है |
ये भी पढ़ें ~ देवरिया मे पुलिस की वसूली से गई महिला की जान , पढ़ें पूरी ख़बर
साथ ही महिला सुधार गृह की अध्यक्ष गिरिजा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा जब भी आप महिला होने के नाते रास्ते में चले तो आपका चाल-ढाल ऐसा हो कि सामने वाला भयभीत हो जाए और अगर कभी आपके साथ बदतमीजी या छेड़छाड़ करने की कोशिश करें यह फंडा अपनाओं पहले रोको, टोको, फिर, ढोको, गिरिजा जी नें कहावत चरितार्थ की कि ” पुरुष 100-100 गलती करें तो अपराध नहीं”, औरत के ऊपर एक लांछन लगे तो जीने का अधिकार नहीं,” तथा पावर एंजल्स गीतांजालि सिंह ने सभी महिला एवं बालक से कहा कि सभी नारी एक एंजल्स हैं जो खुद से अपनी समस्याओं से लड़ सकती है |
कार्यक्रम के अंत में बाल संरक्षण गृह के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा एक नारा लगाया गया है हम “भारत की नारी हैं!! फूल नहीं चिंगारी है !! से कार्यक्रम का समापन हुआ