35 Views
नेटवर्क24 श्रीनगर – श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आतंकवादी हमले के प्रयास को आज सुबह विफल कर दिया गया। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाए और हाथों में हथियार लिये हुए देखा। उसने दोनों को ललकारा और उन पर गोलियां चलायीं।’’
ये भी पढ़ें ~ जम्मू के सुंजवान में सेना के शिविर में तीन से चार आतंकवादियों ने किया, हमले जिसमे तीन लोग घायल
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी वहां से भाग गये। उन्होंने बताया कि आतंकवादी एक मकान में छुप गये हैं, जिसे सीआरपीएफ ने घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सीआरपीएफ ने और सैनिकों को मौके पर भेजा है ताकि आतंकवादी वहां से फरार ना हो सकें।
ये भी पढ़ें ~ क्या हमारे मिसाइल राजपथ पर सिर्फ प्रदर्शनी और भीड़ की तालियों के लिए हैं? शिवसेना ने मोदी सरकार से पूछा
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गये।