नेटवर्क24 लखनऊ– नगर निकाय चुनावों की सरगर्मी परवान चढ़ चुकी है। गली और मोहल्ले मे अपने क्षेत्र के पार्षदों को लेकर चर्चा का माहौल है। प्रत्येक नगर वासी यही सोच रहा है कि क्या इन निकाय चुनावों में उन्हें अपने क्षेत्र का वो पार्षद मिल पायेगा जो विकास के ढर्रे को निभा सके। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में टिकट को लेकर भी प्रत्याशियों में होड़ मची है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी पार्टी से 96 पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी द्वारा जारी रिलीज में बताया गया है कि शेष 14 प्रत्याशियों के नाम भी जल्द उजागर किये जायेंगे। आपको बता दें कि कुल 110 वार्ड से तमाम प्रत्याशियों ने उपस्थिति दर्ज कराई हैं जितमे 96 के नाम क्लियर कर दिए गए है। खास बात यह रही है कि निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने इस बार टिकट वितरण में अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगो को वरीयता दी है जो पार्टी द्वारा जारी नामो की सूची से स्पष्ट है। वही जानकीपुरम प्रथम वार्ड से एक बार पुनः निवर्तमान पार्षद चांद सिद्धीकी ने नंबर मारा है और इस वार्ड से उनकी पत्नी शीबा सिद्धिकी को समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी के रूप में लेकर आ रही है।