सीतापुर में एक बार फिर आदमखोर कुत्तों का आतंक , किया दो बच्चियों पर हमला

48 Views

नेटवर्क24 सीतापुर  सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | प्रशासन लगातार कांबिंग करने की बात तो कह रहा है | लेकिन कुत्तों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है | प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आदमखोर कुत्तों ने दो बच्चों पर हमला किया | मामला खैरमपुर गांव का है | हमले में घायल दोनों बच्चियों का गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है | आपको बता दें कि सीतापुर में आदमखोर कुत्ते अब तक 13 बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं |

ये भी पढ़ें ~ सीतापुर मे आदमखोर हुए कुत्ते , 12 घंटों मे तीन मासूमों को बनाया निवाला

जामकारी के मुताबिक, बच्ची पर कुत्ते ने उस वक्त हमला किया जब वो बाग में आम तोड़ने गई थी | कुत्तों के वार के बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया | डॉक्टर ने बतायया कि बच्ची की गर्दन और कान पर गंभीर चोटें आई हैं |

6 महीने से परेशान हैं गावं के लोग
जानकारी के मुताबिक, पिछले 6 महीनों से कुत्तों का आतंक कायम हैं | लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये बहुत ही आक्रामक हो गए हैं | पिछले 6 महीने में कुत्तों के काटने से अब तक 13 बच्चों की मौत हो चुकी है | 13 में से 7 बच्चों की मौत केवल मई के महीने में हुई है | कुत्तों के आतंक की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं |