युवक की गला रेतने के बाद मारी गोली , चार पर नामजद एफ़आईआर दो गिरफ़्तार

47 Views

 नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी लखनऊ मे वारदातें  थमने का नाम नहीं ले रही है । अभी ताज़ा मामला राजधानी के गुड़म्बा थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहां बेखौफ अपराधी सरेराह एक युवक का गला रेतकर कर ह्त्या की कोशिश कर रहे थे तभी वहाँ से गुजर रहे राहगीरों की हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक को गोली मारकर फरार हो गए । राहगीरों  की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां घायल का इलाज़ जारी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ 25 निवासी अचारामऊ थाना बीकेटी पेशे से पेंटिंग ठेकेदार है । बीती रात आसिफ़ पैकरामऊ के तरफ जा रहा था तभी हनुमान चौराहे से 400 मीटर की  दूरी पर ककहेड़ी मोड के पास पास दो बाइक सवार लोगों ने आसिफ को घेर लिए और गला रेत दिये । उधर से बबूरीगाँव निवासी एक युवक अपने बाइक से आ रहा था जिसे देख कर आरोपी आसिफ  को गोली मार कर फरार हो गए । आसिफ के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुये उचित कार्यवाही की मांग  किए । परिजनों ने इस्तियाक , मुस्तफा , सरफराज व फैसल के खिलाफ तहरीर दिया है । आसिफ के भाई ने बताया की बीतें दिनों सफेदाबाद के मन्नत अपार्टमेंट मे पेंटिंग का काम चल रहा था । जिसमे आसिफ़ का  उक्त चार लोगो से पैसे का विवाद था । आसिफ के द्वारा पैसे मांगने पर चारों आरोपी पहले भी आसिफ के ऊपर हमला कर चुके है ।

ये भी पढ़ें–  ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल मे लगी आग , मरीजों ने कूदकर बचाई जान

बक़ौल इंस्पेक्टर गुड़म्बा राम सूरत सोनकर , नामजद आरोपियों मे से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुस्तफा व  फैसल पुलिस कस्टडी मे है । दोनों बाप बेटे है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है । गिरफ्त मे आए दोनों आरोपी मूल रूप से जनपद कुशीनगर के निवासी है जिनका  हालपता मुंशीपुलिया बताया जा रहा है ।

पहले भी हो चुका है विवाद है , थाना इन्दिरानगर मे दर्ज़ है मुकदमा 

जानकारी के मुताबिक कुछ माह पूर्व आसिफ अपना बकाया रकम लेने मुंशीपुलिया आरोपियों के घर गया था तभी सभी ने मिलकर आसिफ पर  हमला कर दिया । आसिफ  मौके से बचकर थाने पहुंचा जहां मुकदमा संख्या 138/18 मे मुकदमा दर्ज हुआ । इन चार लोगो के खिलाफ 323, 504,506 धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।

क्राइमइंस्पेक्टर गुड़म्बा राम सूरत सोनकर