आईसीसी मे तीसरे स्थान पर आए वेस्टइंडीज के शेनन गेब्रियल

49 Views

नेटवर्क 24 खेल – वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को ड्रा रहे तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी की। मैन ऑफ द मैच गेब्रियल ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने कुल 36.4 ओवर में 10 मेडन डालते हुए 121 रन पर 13 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ेंरोना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है , रोने से ये होते है फ़ायदे ?

इसके साथ ही वे वेस्टइंडीज की ओर से एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने कर्टनी वॉल्श की बराबरी की। माइकल होल्डिंग (14 विकेट) पहले स्थान पर हैं।