नेटवर्क24 कानपुर – कानपुर देहात में मंगलवार को एक रोडवेज बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई | जबकि, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | जिले के अकबरपुर इलाके के NH-2 हाई-वे पर बारा टोल प्लाजा के पास ये हादसा हुआ | बताया जा रहा है कि आगरा से कानपुर जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गई | खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बस को काट कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया | हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया |
ये भी पढ़ें ~ लखनऊ में तेज धमाके से एक मकान जमींदोज , 2 लोगों की मौत,आधा दर्जन घायल
कानपुर देहात के अकबरपुर के बारा में मंगलवार (26 जून) को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी | इस हादसे में बस के परिचालक कानपुर के काकादेव के रहने वाले दयानंद और शहीद नगर आगरा के सुरेशचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई |
ये भी पढ़ें ~ राजधानी लखनऊ के होटल विराट में लगी आग, 5 की मौत, बचाव अभियान जारी
इस हादसे में 16 यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है, जिनमें से तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है | कानपुर जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है |