नेटवर्क24 नई दिल्ली – मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड 633 करोड़ रुपये के नकद सौदे में एसपीआई सिनेमाज की 71.69% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस संबंध में शेयर खरीद समझौता करने को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें ~रुपे कार्ड और भीम ऐप से पेमेंट पर टैक्स का 20% कैशबैक
इसके लिए कंपनी एसपीआई की 61.65% हिस्सेदारी एसएस थिएटर एलएलपी और 10.04% हिस्सेदारी एस. वी. स्वरूप रेड्डी से खरीदेगी। कंपनी ने कहा है कि शेष हिस्सेदारी के लिये उसके निदेशक मंडल ने पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने विलय को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें ~ इन तीन बॉलीवुड एक्टरों पर सलमान खान पड़े भारी
कंपनी ने कहा है कि शेष 28.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी किये जायेंगे। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ने कहा कि एसपीआई सिनेमाज का अधिग्रहण पीवीआर के लिये उल्लेखनीय रणनीतिक अहमियत वाला है। ‘‘इससे भारत में हमारी अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।’’