नेटवर्क24 लखनऊ – राजधानी की गुड़म्बा थानाक्षेत्र मे एक प्रसूता की मौत पर जमकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा । परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पर मृतिका के शव को रख कर जमकर पर्दशन किया । स्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । मौके पर तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला व 3 घंटे तक परिजनों को समझा कर परदर्शन शांत कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , राधा (25) पत्नी रामलाल राजपूत ने बीते 12 नवंबर को गुड़म्बा थानाक्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित सैंट मेरी अस्पताल मे भर्ती प्रसव के लिए भर्ती कराया था । बक़ौल रामलाल उसकी पत्नी बिलकुल स्वस्थ थी । डोकटरों ने जरूरी जांच करने बाद जच्चा बच्चा को स्वस्थ भी बताया । रामलाल ने बताया की गर्भवती को भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसे कुछ इंजेक्सन लगाया जिससे गर्भवती की हालत खराब होने लगी । देर रात डॉक्टरों ने रामलाल को बताया की उसकी पत्नी की बच्चेदानी फट गयी है तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा । रामलाल ने ऑपरेशन के लिए जरूरी पैसों का जुगाड़ कर अस्पताल मे जमा कराया जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ । ऑपरेशन के दौरान प्रसूता कोमा मे चली गयी व बच्चा मृत पैदा हुआ । प्रसूता की बिगड़ी हालत देख कर अस्पताल प्रशासन के हाथ पाव फूल गए । अस्पताल प्रशासन ने उसे आनन फानन ने रिफ़र कर दिया । परिजन 13 नवंबर की रात प्रसूता को लेकर शहर के नामी अस्पताल सहारा अस्पताल पहुंचे जहां डोकटरों ने बताया की प्रसूता को कोई हाइ डोज़ का इंजेक्सन लगाया गया था जिससे इसकी दिमाग की नशे सूज गयी है । परजनों की मिन्नत पर सहारा अस्पताल मे इलाज़ शुरू हुआ । सहारा अस्पताल मे 17 दिन इलाज़ के बाद परिजन अस्पताल का खर्चा नहीं उठा पाये तो उसे दुबग्गा के न्यू वर्षा अस्पताल ले गए जहां प्रसूता ने दम तोड़ दिया ।
प्रसूता के मुंह मे कपड़ा ठूंस कर बेड से बांधा
प्रसूता के पति रामलाल ने सैंट मेरी अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया की अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसूता के मुह मे कपड़ा ठूंस कर बेड से बांध दिया था ताकि प्रसूता अपने ऊपर हो रही बर्बरता के खिलाफ आवाज़ ना कर सके । रामलाल ने यह भी बताया की अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता के कान की बाली नाक का नथिया भी निकाल पर अपने पास रख लिए । मांगने पर धक्के मार कर भागा दिया ।
एक हफ्ते पहले सेंट मेरी अस्पताल पर दर्ज़ हुआ था चोरी का मुकदमा
एक हफ्ते पहले जानकीपुरम के सहारा इस्टेट निवासी पवन शुक्ला अपनी पत्नी के प्रसव के लिए सेंट मेरी अस्पताल पहुंचे थे । पवन शुक्ला ने बताया की प्रसव के बाद वो अस्पताल मे ही रुके थे । इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने उनका मोबाइल , पावरबैंक , व पर्स जिसमे 12 हज़ार रुपये थे उसे चुरा लिया । पवन ने थाने पर सूचना दिया जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ बाद मे पवन ने एसपीटीजी से शिकायत किया जिसके बाद गुडमबा थाना मे मुकदमा दर्ज हुआ । अभी तक इस मामले मे कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।