नेटवर्क 24 देवरिया – प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव चर्चा मे बना है । हर गली हर मोहल्ले मे विभिन्न वर्गो से प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी ठोंक रहे है । इस निकाय चुनाव मे 25 वर्ष से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग पुरुष अपनी दावेदारी ठोंक रहे है तो वही महिलाएं भी पुरुषो को जबरजस्त टक्कर दे रही है ।
यह भी पढ़े – गृह कलेश मे पति ने खाया जहर , मौत
ऐसे ही एक महिला प्रत्याशी जनपद देवरिया के राघव नगर से सुर्खियों मे बनी हुई है । महिला प्रत्याशी से समर्थन मे क्षेत्र के कद्दावर व्यक्तियों के साथ कई संस्थाए मैदान मे उतर चुकी है । बताते चले की प्रेमशीला तिवारी नाम की यह महिला जनपद देवरिया के राघव नगर वार्ड न0 7 से अपनी दावेदारी ठोंक रही है । प्रेमशीला उगता हुआ सूरज चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही है । प्रेमशिला के तरफ से जनता मे यह नारा जारी किया गया है की “नारी की सम्मान मे प्रेमशिला मैदान मे “ इसके साथ ही प्रेमशीला यह भी ऐलान कर रही है की “नारी के नाम पर पुरुष राजनीति करना बंद करे “ ।
प्रेमशीला हमारे देवरिया संवाददाता रवि रावत से बात करते हुये यह बताया की नारी सीट पर पुरुष अपने घर की महिलाओं को खड़ी कर चुनाव लड़ रहे है । मतलब साफ है की चुनाव जीतने के बाद भी पुरुष ही सारे फैसले लेंगे । जो महिला पुरुषों को आगे कर चुनाव लड़ रही है उन्हे राजनीति करने का कोई हक नहीं । महिलाओं को सशक्त होना चाहिए । महिलों को पुरुषों के पीछे से नहीं अपितु खुल कर क्षेत्र की समस्याओं को संज्ञान लेना चाहिए । प्रेमशीला ने अपने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये बताया की जनता ऐसे महिला प्रत्याशी को चुने को सशक्त हो जो खुद निर्णय लेने मे सक्षम हो ।
प्रेमशीला के साथ ये संस्थाए समर्थन मे
जनपद देवरिया के वार्ड न 7 से दावेदारी ठोकने वाली महिला प्रत्याशी प्रेमशीला तिवारी का दावा है की जनता के साथ कुछ निजी संस्थाए भी इनकी हिम्मत व जज़्बे को देखते हुये समर्थन कर रहे है । बक़ौल प्रेमशीला ये संस्थाए उनका समर्थन कर रही है ।
- जनपद बुद्धिजीवी संघ , देवरिया
- किराया व्यापारी संघ, देवरिया
- सफाई मजदूर संघ , देवरिया
- अवकाश प्राप्त प्रोफेसर संघ , देवरिया
- राघव नगर विकास समिति , देवरिया
- नव प्रवेशी मतदादता संघ , देवरिया
- फल विक्रेता संघ , देवरिया