दहेज लोभ में दरिंदे पति ने पत्नी को किया आग के हवाले,हालत गंभीर

नेटवर्क24 -बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपराधी हत्या, लूट, डकैती, दुराचार जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम पर अंजाम दिए जा रहे है प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। लोगो के अन्दर कानून का भय खत्म सा होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – दहेज के लोभ ने फिर छीन ली एक बेटी की जिंदगी

जिसके कारण अब लोग अपनो का भी खून बहाने से पीछे नहीं हट रहे है। अभी दो दिन पहले राजधानी के सरोजनीनगर में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी और दो मासूम बच्चो के सिर से मां का साया उठ गया था। वहीं एक मामला बाराबंकी से आया है जहां एक निर्दयी पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी के ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे विवाहिता ग भीर रूप से झुलस गई आनन-फानन में लोगो ने उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डाक्टरो ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

यह भिब पढ़ें – हिन्दू जागरण मंच ने स्कूल कॉलेजों को जारी किया पत्र

जनपद बाराबंकी ग्राम गोवरा थाना खाला महमतपुर के रहने वाले महिताब पुत्र इमाईल ने तीन माह पहले महमूदपुर बाराबंकी की रहने वाली नाजमा खातून के साथ शादी की थी जहां नाजमा खातून के पिता ने शादी में जितना हो सका था उतना दहेज भी दिया था लेकिन दहेज के लालची पुजारी पति महिताब पुत्र इमाईल ने नवविवाहिता को शादी के कुछ हफ्ते बाद ही दहेज और लाने की मांग कर नाजमा को प्रताड़ित करने लगा और अभी पंद्रह नवंबर को नाजमा अपनी छोटी बहन आसमा से फोन पर बात कर रहीं थी तभी महिताब घर आ गया और गाली देते हुए कहां कि दहेज के लिए ससुराल बात करने को कहता हूॅ तो तू बात नहीं करती और मेरे न रहने पर अपने मायके वालो से चोरी चोरी बात करती है

जिस पर महिताब ने नाजमा को मार-मारकर लहुलूहान कर दिया जब दरिंदे पति का इससे भी पेट नहीं भरा तो घर में रखा कैरासिन का डिब्बा नाजमा खातून के ऊपर डालकर आग लगा दी नाजमा खातून आग लगने से चिल्लाने लगी जिस पर गांव के लोग इक्कठा हो गये किसी तरह लोगो ने नाजमा खातून को बचाया और उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई। नाजमा खातून का इलाज कर रहे डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि नाजमा खातून आग की चपेट में आने से अस्सी प्रतिशत जल चुकी है इलाज चल रहा है। वहीं पीडिता के भाई अरशद ने बताया कि वह मुम्बई में रहता है घटना की जानकारी पिता से मिली तो वह भाग कर घर आया, उसने बताया कि शादी के समय हमसे जितना हो सका था दहेज दिया लेकिन शादी के तीन महीने बाद मेरी बहन नाजमा खातून को महिताब आये दिन मारता पीटता था। वह और दहेज में गाड़ी, पचास हजार रूपए और सोने की चैन की मांग कर रहा था। वहीं महमतपुर थानाध्यक्ष जमेसर सचान ने बताया कि महिला ने खुद आग लगाई है, और घटना की जानकारी आज ही पीड़ित की तरफ से मिली है थाने के एसआई पंडित त्रिपाठी और मजिस्टे्रट लखनऊ गये है महिला का ब्यान लेने जो पीड़िता कहेगी उसी आधार पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्यवाहीं की जायेगी।

प्रदेशअपराध थमनेकानून व्यवस्थादहेज लोभदहेज लोभ में दरिंदे पति ने पत्नी को किया आग के हवालेहालत गंभीर