38 Views
                
                नेटवर्क24 – पेट्रोलियम कंपनियों को कर्नाटक चुनाव से पहले का मार्जिन हासिल करने के लिए पेट्रोल में चार रुपये से 4.55 रुपये तक और डीजल में साढ़े तीन से चार रुपये तक की बढ़ोतरी करनी होगी। इस बीच, बृहस्पतिवार को लखनऊ में पेट्रोल 27 पैसे महंगा 76.70 रुपये जबकि डीजल 19 पैसे महंगा 66.94 रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें ~ योगी आदित्यनाथ ने जनता के दरबार से कारोबारी को भगाया, जानिए पूरा मामला
                      चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों को प्रति लीटर 2.70 रुपये का न्यूनतम मार्जिन भी नहीं मिल रहा है। इसके मद्देनजर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में पेट्रोल में साढ़े चार रुपये और डीजल में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी होगी।
                    
                  ये भी पढ़ें ~ रियल एस्टेट कारोबारी के अपहरण से 4 थानों में मचा हडकंप , नाटकीय ढंग से हुआ बरामद
                  पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि 24 मई को आखिरी बार जब पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई थी तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 74.84 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़ कर 83.30 डॉलर पर पहुंच गई है। इसकी वजह से उनका प्रति लीटर मार्जिन घटकर 0.31 पैसे रह गया है।
                
                
                      बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार 14 मई को पेट्रोलियम उत्पादों में मूल्यवृद्धि की गई थी। इससे पहले मूल्य वृद्धि नहीं करने की वजह से कंपनियों को 500 करोड़ की चपत लग चुकी है।
                    
                  
