स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नगर पालिका नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए : जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

89 Views
नेटवर्क24 बागपत – आज जिला मजिस्ट्रेट ऋषिरेंन्द्र  कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें स्वतंत्रता दिवस संबंधित जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस भव्य व धूमधाम उल्लास पूर्वक मनाया जाए  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त 2018 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों भवनों तथा अन्य इमारतो एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक इमारतों का प्रकाशमान  किया जाए ।

ये भी पढ़ें ~ बागपत के निवाड़ा गांव में खंडहर में तब्दील हो चुका है अस्पताल

 उन्होंने कहा 15 अगस्त 2018 की प्रातः 8:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान का भावपूर्ण गायन हो, राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियां बांधकर फहराया जा सकता है। उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस परंपरागत रूप से सादगी परंतु आकर्षण ढंग से मनाया जाएगा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें आवश्यक रूप से भाग लेंगे राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अवश्य कार्यवाही की जाएगी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा 
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकता अखंडता पथ निरपेक्षता सामाजिकता समरसत्ता तथा सांप्रदायिक सौंदर्य की भावना को बलबति बनाने पर जोर दिया जाए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रंखला आदि बनाई जाए ।
कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आदरपूर्ण  आमंत्रित कर सम्मानित किया जाए। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए जिसमें राष्ट्रीय गान जन गण मन का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाएं शासन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी जाए।

ये भी पढ़ें ~ पुलियों उन्मूलन के प्रति, बच्चों को किया गया जागरूक

बेसिक शिक्षा अधिकारी उप जिलाधिकारी बागपत अधिशासी अधिकारी  के नेतृत्व में प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक  जिला पंचायत बागपत से नगर पालिका परिषद  बड़ा बाजार गांधी बाजार में हवेली के सामने होते हुए राष्ट्र वंदना चौक तक प्रभात फेरी एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निर्मल भारत अभियान रैली के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बागपत सरकार की नई योजनाओं के अंतर्गत एक एक झांकी तैयार करा कर रैली के साथ रहेंगे बागपत शहर में |
जिला क्रीड़ा अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी डीपीआरओ के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता 16 वर्ष से अधिक के बच्चों की प्रातः 8:30 बजे से कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 के पास आरटीओ रोड से निवाड़ा ग्राम तक की जाएगी।
 उन्होंने  कहा ध्वजारोहण कलेक्ट्रेट बागपत में प्रातः 8:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ पर माल्यार्पण प्रातः 8:30 बजे किया जाएगा।
   जिलाधिकारी ने कहा जनपद स्तरीय वृक्षारोपण पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे इस क्रम में जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों को वृक्षारोपण का जो लक्ष्य मिला है उसे 15 अगस्त तक अवश्य पूर्ण कर लें इसमें कोई भी लापरवाही बरदास नहीं की जाएगी।
   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी PC जायसवाल कलेक्ट्रेट प्रभारी गुलशन कुमार अधीक्षण अभियंता रामवीर सिंह आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
Uncategorizedउप जिलाधिकारी बागपतजिला मजिस्ट्रेट ऋषिरेंन्द्र  कुमारस्वतंत्रता दिवस