गन्ने के खेत मे मिला बुजुर्ग का शव

नेटवर्क24 बरेली – उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली  के मीरगंज क्षेत्र के हाईवे के नल नगरिया अड्डे के पास एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । बुजुर्ग की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। सुबह पैगानगरी गांव के देवदत्त गंगवार शौच को गए तो गन्ने के खेत में शव पड़ा देख सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतक के गले पर नीले निशान थे। बायीं आंख, कान व नाक से खून बहता मिला। इसके अलावा शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान मिले। माना जा रहा है हत्या से पहले मृतक को जमकर पीटा गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

शर्ट पर मिला प्रिंस टेलर का टैग

मृतक काली सफेद रंग के चेक की शर्ट पहने था। पैरों में चमड़े के जूते व काले रंग की पैंट और मोजे पहने था। शर्ट के कॉलर पर मीरगंज के प्रिंस टेलर का टैग लगा मिला। इससे पुलिस मान रही है कि वह आसपास के इलाके का ही रहने वाला होगा।

फोरेंसिक टीम ने की छानबीन शव मिलने की सूचना पर फिंगर प्रिंट टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल की पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए और फोटोग्राफी कराई। गले पर मिले नीले निशान, आंख, कान व नाक से बहता मिला खूनगला दबाकर हत्या करने की संभावना है- प्रभारी निरीक्षक थाना मीरगंज दलवीर सिंह