43 Views
नेटवर्क24 लखनऊ – शहर में अपराध चरम पर है। आये दिन अपराधी संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है और लखनऊ पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी है। आज सुबह ठीक ऐसी ही एक वारदात माड़ियांव इलाके में हुई जहां टप्पेबाजों ने एक महिला कर्मचारी को निशाना बनाया और उनकी गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस घटना को अंजाम थाने से महज 50 मीटर दूरी पर थाने के सामने अंजाम दिया गया और लखनऊ पुलिस हांथ मलती रह गयी। सीतापुर जनपद निवासी ट्रेवल एजेंसी संचालक नवीन मिश्रा ने बताया कि उनके शाले की पत्नी का ईलाज लखनऊ के आईवीएफ इंदिरा से चल रहा है।
ये भी पढ़ें ~ दहेज लोभ में दरिंदे पति ने पत्नी को किया आग के हवाले,हालत गंभीर
नवीन की पत्नी सरकारी अस्पताल में कार्यरत है और वर्तमान में पूरनपुर में तैनात है। बकौल नवीन आज वह अपनी पत्नी शशी व शाले व उसकी पत्नी संग शाले की पत्नी को दिखाने लखनऊ आये हुए थे। माड़ियांव पुल पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोकी और नवीन अपने शाले संग नीचे उतरकर चाय की दुकान पर जाने लगे। इस बीच ही उनकी पत्नी शशी व शाले की पत्नी की आंख में चुभन होने लगी। नवीन ने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे केमिकल पड़ा हुआ था जो बह रहा था। इधर शशी ने बताया कि गाड़ी में रखा बैग गायब है। टप्पेबाज पीड़िता को चूना लगा चुके थे। बकौल पीड़िता बैग से 17 हजार रुपये नगद, समेत एटीएम कार्ड, पैन कार्ड समेत कई बैंको की पासबुक थी।
सक्रिय है केमिकल गैंग,लाचार है पुलिस
गाड़ी पर केमिकल उड़ेल कर टप्पेबाजी करने वाला गैंग राजधानी में पूरी तरह से पैर पसार कर सक्रिय है लेकिन राजधानी पुलिस है कि इस गैंग के आगे लाचार नजर आ रही है। लगभग एक वर्ष पूर्व गाजीपुर इलाके में एक शख्स को इसी तर्ज पर निशाना बनाया गया था। अभी बीते कुछ माह पूर्व विकासनगर इलाके के जगरानी अस्पताल के पास भी राजा माल की गाड़ी पर केमिकल उड़ेल कर टप्पेवाजो ने घटना को अंजाम दिया था।
हाल में ही बीते दिनों माड़ियांव इलाके के आईआईएम रोड ओर करियर अस्पताल की मालकिन नजमा बानो से भी टप्पेबाजों ने इसी तर्ज पर तीन लाख 80 हजार का चूना लगाया था। इस केमिकल गैंग द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देने और पुलिस की इस गैंग पर नाकामी ने प्रशासनिक अमले को सवालिया घेरे में खड़ा कर दिया है।