ना नगर निगम की गाड़ी , ना नगर निगम कर्मचारी , ये है पार्षदपति जो मृत कुत्ते को उठा कर अपनी गाड़ी मे ले गए

1444 Views

नेटवर्क 24 लखनऊ – राजधानी के डालीगंज मनकामेश्वर वार्ड के पार्षदपति  ने एक बार कुछ ऐसा किए जिससे सुर्खियों मे आ गए ।  मनकामेश्वर वार्ड के पार्षदपति हर बार कुछ ऐसा कर देते है जो औरों के लिए एक सीख बन जाती है । बीते दिनों पार्षदपति खुद फावड़ा उठा कर क्षेत्र की चोंक नालियों से 50 किलो सिल्ट निकाल कर एक मिसाल पेश किया । बताते चलें इससे पहले भी ये पार्षद पति पूर्व मे भी दिवाली के मौके क्षेत्र से पुरानी व खंडित मूर्तियों को विसर्जित करने का अभियान चलाया था । इसके लिए इस पार्षद  पति ने एक टिम का गठन किया था जो क्षेत्र से खंडित मूर्तिया उठा कर उसे सही तरीके से विसर्जित करते थे

ये भी पढ़ेंकर्नाटक के नाटक का अंत , 55 घंटे के सीएम ने दिया इस्तीफ़ा

विदित हो की राजधानी के  डालीगंज के मनकामेश्वर वार्ड से रेखा रणजीत सिंह पार्षद है । इसके पहले पार्षद के पति रणजीत सिंह दो बार से क्षेत्रीय पार्षद रहे है । रणजीत सिंह क्षेत्र ही नहीं पूरे लखनऊ मे चर्चित पार्षद रहे है और हाल मे एक आदर्श पार्षदपति का किरदार भी निभा रहे है । रविवार को रणजीत सिंह अपने जीप से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी सड़क पर एक मृत कुत्ता दिखा  । हर कोई कुत्ते को देखकर नाक बंद कर के निकल जा रहा था । रणजीत सिंह ने जैसे ही कुत्ते को देखा अपनी गाड़ी रोक कर उस मृत कुत्ते को उठाया व अपनी गाड़ी मे रख कर उसे सही जगह पर ले जा कर मिट्टी मे दबा दिया ।

ऐसा कर रणजीत सिंह एक बार राजधानी के सभी पार्षद व पार्षदपतियों के लिए एक संदेश व  क्षेत्र मे समर्पण का परिचय दिया ।