नेटवर्क24 – गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप किया | रेप पीड़िता के माता-पिता बच्ची को घर छोड़कर हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे | इसी दौरान आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप किया बच्ची के माता-पिता जब घर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली | जिसके बाद परिवार वालों ने मसूरी थाना क्षेत्र में पॉस्को एक्ट की धाराओं में 25 वर्षीय युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी ने बच्ची के माता-पिता के घर पर न होने का फायदा उठाकर बच्ची को एक खाली प्लॉट में ले गया, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया |
ये भी पढ़ें ~ नाबालिक की शव मिलने से सनसनी , हत्या की आशंका
मसूरी थाना क्षेत्र की आकाशनगर कॉलोनी में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है | परिवार में मां-बाप, मामा और भाभी हैं | बच्ची के मां-बाप 1 अगस्त को बच्ची को उसकी मौसी के पास छोड़कर हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गए थे |
कांवड़ यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने देखा कि बच्ची रो रही थी और सही प्रकार से चल नहीं पा रही | उन्होंने बच्ची से पूछा कि उसे क्या हुआ है बच्ची ने रोते हुए मां-बाप को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे 8 अगस्त की शाम को खाली प्लॉट में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया आरोपी ने इसके बाद बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी |
इसी डर के चलते बच्ची ने अपनी मौसी को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन मां-बाप के पूछने पर उसने वारदात के बारे में बताया | परिवार के अनुसार बच्ची घर के पास पिता के मोबाइल से खेल रही थी | आरोपी युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे मोबाइल वापस देने के बहाने एक खाली प्लॉट में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया |
शुक्रवार शाम को परिजनों ने मसूरी थाने में पॉस्को एक्ट की धाराओं में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया | मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है | वहीं परिवार का कहना है कि एक शराब की दुकान उनकी कॉलोनी के अंदर हैं, जहां शराबियों का डेरा रहता है | परिवारों वालों ने इसे हटाने की मांग की