नेटवर्क24 बिहार – बिहार के लखीसराय जिले मे जमालपुर-किउल रेलखंड पर हुए नक्सली हमले का रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जमालपुर-किउल रेलखण्ड के मसुदन स्टेशन पर हमला कर नक्सलियों ने वहाँ मौजूद असिस्टेंट स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर नरेंद्र मंडल को अगवा कर लिया और पैनल रूम मे आग लगा दिया ।
इस घटना के बाद से पिछले 12 घंटे से किउल जमालपुर रूट से परिचालन बाधित है। 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रतनपुर मे खड़ी है जबकि 13023 अप हावड़ा-गया जमालपुर मे खड़ी है 13242 डाउन राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटि किउल नहीं आई है, वंही 13420डाउन मुजजफरपुर भागलपुर जनसेवा , 13414 फरक्का एक्सप्रेस किउल स्टेशन पर रोक दिया गया , वंही 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर किउल नहीं आई है।
ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध मे मावोवादियों ने दो दिनो के प्रोटेस्ट के बाद इस बंद का आह्वान किया है।
पूर्व मध्य रेल ने सतर्कता के वजह से ये कदम उठाया है, इसको लेकर धनबाद, मुगलसराय और दानापुर मंडल के कुछ स्टेशनो के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया गया है।
इसके साथ साथ 21 दिसम्बर के सुबह 6 बजे तक ट्रेनो की गति कम कर चलाने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने दी।