नेटवर्क24 लखनऊ – “संगम लाल गुप्ता तेरा खेल खत्म अब मैं करूंगा… भवानी शंकर “ ये धमकी प्रतापगढ़ से अपना दल के विधायक के मोबाइल पर धमकी मिली है । इस संबंध ने विधायक ने लखनऊ के विभूति खंड थाने मे मुकदमा दर्ज़ कराया है । विभूति खंड पुलिस ने मामले को संगयान मे लेते हुये दो आरोपियों को गोमती नगर से गिरफ्तार पर पूछताछ कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी केजनपद प्रतापगढ़ के सदर क्षेत्र से अपना दल के विधायक के मोबाईल पर रात के 9:06 बजे एक मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा था कि ‘संगम लाल गुप्ता तेरा खेल खत्म अब मैं करूंगा…भवानी शंकर’। इसके जबाव में प्रतापगढ़ सदर विधायक ने 9:39 बजे उत्तर दिया कि “अभी मैं मीटिंग में हूं”। इसके बाद दुबारा एक और मैसेज और आया इसमें लिखा था कि “ये जानने के लिए फोन कर रहे हो कि मैं कौन हूं, और मैं ऐसा क्यों कर जा रहा हूं।
इस मैसेज से अपना दल के विधायक में खौफ पैदा हो गया। विधायक ने विभूति खंड ठाणे मे पहुँच कर लिखित तहरीर दिया जिसके आधार जान से मरने के संबंध मे मुकदमा पंजीकृत हुआ है । विभूति खंड पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये दो लोगो को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल कर रही है ।