जानें PadMan का Box Office पर तीन दिन का कलेक्शन

47 Views

नेटवर्क24 नई दिल्ली बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है सेनिटरी नैपकिन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म को देखने दर्शकों की भीड़ रविवार को थिएटर्स की ओर जमकर उमड़ीं | ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, अक्षय की फिल्म ने रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए बटोरे | पहले वीकएंड पर फिल्म का कलेक्शन तकरीबन 40 करोड़ रु. रहा है | बता दें, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ जबकि शनिवार को 13.68 करोड़ रु.

 

ये भी पढ़ें ~ अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म करने से किया इनकार, ऐश्वर्या राय बच्चन

 

रमेश बाला ने ‘पैडमैन’ के ऑफिशियल फिगर्स भी शेयर किए हैं | सोनी पिक्चर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकएंड तक इंडिया में 51 करोड़ रु. का ग्रॉस कलेक्शन किया है | उत्तर अमेरिका में फिल्म को काफी पसंद किया गया है, जहां तीन दिनों में ‘पैडमैन’ ने 4.90 करोड़ रु. बटोरे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 57.20 करोड़ रु. रहा है | 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है | फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सेनिटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली | बता दें, अक्षय के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया है |

 

ये भी पढ़ें ~ बॉलीवुड जितेंद्र पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, जितेंद्र के वकील ने कहा ,आरोप ‘‘निराधार और बेतुका

 

‘पैडमैन’ की खास बात ये है कि निर्देशक आर बाल्की ने इसकी कहानी अच्छे से पर्दे पर उतारी है | फिल्म में अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार का नाम लक्ष्मी है | ‘पैडमैन’ की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें दिखाया गया है कि देश में महज 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जबकि बाकि महिलाएं गंदे कपड़े, पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं |

 

मनोरंजन सिनेमाजानें PadMan का Box Office पर तीन दिन का कलेक्शननिर्देशक आर बाल्की ने इसकी कहानी अच्छे से पर्दे पर उतारी