नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र के रैथा रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा इस हद तक पहुंच गया कि एक ने अपने साथी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकला। सुबह शव देखर कर साथी मजदूरों ने भट्ठा मालिक को सूचना दी। मालिक से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से हमले में इस्तेमाल हुई लाठी को बरामद कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें– UP: सपा के सभासद के बेटे को, गोली मार कर हत्या
पानदरीबा चारबाग निवासी राकेश आहूजा का रैथा रोड पर मकान के नाम से ईंट भट्ठा है। यहां रहकर मथुरा बाजार, बलरामपुर निवासी छेने (21) और थाणे महाराष्ट्र निवासी फोरजॉन कासिम चौधरी अन्य मजदूरों के साथ रहकर ईंट पथाई का काम करते हैं। साथी मजदूरों के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे छेने और कासिम चौधरी ईंटों की लॉट के पीछे बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद झगड़े की आवाजे आना बंद हो गईं। इसके बाद उन लोगों को लगा कि दोनों अपनी-अपनी झोपड़ी में सोने के लिए चले गए होंगे। सुबह 11 बजे तक भी दोनों काम पर नहीं आए। जिसके बाद साथी मजदूरों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान एक मजदूर उस जगह पर पहुंच गया। जहां रात को दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। जहां छेने का शव पड़ा हुआ था और पास ही खून से सना हुआ डंडा। इंस्पेक्टर के मुताबिक भट्ठा मालिक राकेश की तहरीर पर आरोपित फोरजॉन कासिम चौधरी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।