183 Views
नेटवर्क 24 – कर्नाटक चुनाव की उठापटक का आखिर मे अंत हो गया । सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार शनिवार के दिन शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट के दौरान बीएस येदूरप्पा ने एक भावुक भाषण देते हुये अपने पद से स्तीफ़ा दे दिया ।
गौरतलब है की 55 घंटे पहले बीएस येदूरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सपथ लिया था । सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आज सदन मे फ्लोर टेस्ट होना था । जिसमे दोनों बड़ी पार्टियों को अपना अपना बहुमत साबित करना था । जोड़ तोड़ के बाद भी बीजेपी अपना बहुमत साबित करने मे असफल रही और 55 घंटे बाद नवनिर्वाचित येदूरप्पा सरकार गिर गयी । बीएस येदूरप्पा के बाद काँग्रेस खेमा मे खुशी की लहर दौड़ गयी ।