इन्दिरा गांधी के तोहफ़े को कल्याण सिंह ने बेच दिया

8 Views
नेटवर्क24 लखनऊ– यूपी के जनपद रायबरेली के उचाहार स्थित एनटीपीसी कांड को कोई भूल नहीं पा रहा है । रायबरेली , इलाहाबाद व लखनऊ के सभी प्रमुख अस्पतालों मे कोहराम मचा हुआ है । हर तरफ मरीजों की कराहने की आवाज से दिल पसीज जा रहा है । आज हम सभी जिसे एनटीपीसी के नाम से जान रहे है ये बहुत कम लोग जानते होंगे की इसे कभी फिरोज गांधी ताप विद्युत परियोजना से जाना जाता था । 1981 मे इन्दिरा गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली को इस परियोजना को उपहार स्वरूप दिया था । इन्दिरा गांधी ने क्षेत्र मे रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना को स्थापित किया था । 10 साल तक इस परियोजना को इसी नाम से जाना जा रहा था परंतु 1991 मे आई कल्याण  सिंह सरकार  ने 900 करोड़ रुपये के बकाया कर्जे को चुकाने के लिए इसे एनटीपीसी को सौंप दिया था। तब से इस परियोजना को एनटीपीसी के नाम से जाने जाना लगा ।  यहां 210 मेगावाट की पांच इकाइयां व छठी 500 मेगावाट की इकाई है ,जिनकी कुल क्षमता 1550 मेगावाट है । 1 नवंबर का दिन इस परियोजना के लिए काला दिन साबित हुआ । 1 नवंबर के दिन छठी इकाई मे 199 श्रमिक काम कर रहे थे तभी अचानक से बॉयलर पाइप मे ब्लास्ट हो जाता है व तकरीबन दो दर्जन लोग काल की गाल मे समा जाते थे व सैकड़ो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है ।