निखिल बाजपेयी – नगर निकाय चुनावों के दौर में नामांकन प्रक्रिया ने शोर मचा रखा है। चुनावो में प्रत्याशी घोषित हुए उम्मीदवार हो या निर्दलीय दावेदार सभी अपनी होड़ में है। और ऐसा हो भी क्यो न जब चुनावो में जुम्मे जुम्मे महज चार दिन बचे हो। इसी क्रम में सोमवार को राजधानी के विद्यावती वार्ड से जय नारायण मिश्रा उर्फ निर्मल ने भी अपनी दावेदारी ठोंकते हुए नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया। नामांकन के दौरान जय नारायण मिश्रा उर्फ निर्मल के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित रहे। विद्यावती वार्ड प्रथम की अनुवांशिक समस्याओ पर चर्चा के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि उनके निर्दलीय नामांकन कर चुनावो में दो हाथ करने की महज वजह है कि वह अपने क्षेत्र का विकास चाहते है। उन्होंने शायराना अंदाज में अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरी गलियों और चौबारों में आये कई और निकले मुझे खुरशाद कीजिये, अब मैं चाहता हूँ अपने इलाके का विकास मुझे आशीर्वाद दीजिये नामांकन के दौरान श्री मिश्र समेत उनके समर्थकों में नीरज मिश्रा, रूपाली मिश्र, पंकज सिंह, अमित गुप्ता, रोहित सोनकर समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।