नेटवर्क24 लखनऊ– सूबे की राजधानी लखनऊ में चोरो/बदमाशो का मिजाजे अपराध परवान चढ़ चुका है। आये दिन बेलगाम हो चुके अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे है और लखनऊ पुलिस है कि अपनी लापरवाही पर या तो पर्दा डालने की कोशिश करती है या फिर घटना से ही इनकार कर देती है। घटनाओं को छिपाने के महारथी इंस्पेक्टर जानकीपुरम अमर नाथ वर्मा के इलाके में बीती रात भी चोरो ने तांडव किया। थाना क्षेत्र जानकीपुरम में बेलगाम चोरो ने चार दुकानों के शटर उठाकर नगदी समेत माल पर हाथ साफ कर दिया और पुलिस को भनक तक नही लगी। जानकारी हुई तो सुबह खानापूर्ति करने एसएसआई समेत एक दारोगा व दो सिपाही मौके पर गए, हालांकि तानाशाह इंस्पेक्टर फिर भी मौके पर नही पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , जानकीपुरम इलाके के रसूलपुर गांव के रहने वाले अनुज सोनी की रसूलपुर में ही आकांक्षा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। अनुज ने बताया कि सुबह 5 बजे उनके पड़ोसी किराना दुकानदार चंद्रभान ने उन्हें जानकारी दी कि दुकान का शटर उठा हुआ है। जानकारी पाकर अनुज दुकान पर आए और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें–नशे में धुत्त थी दो महिलाएं, अनियंत्रित हुई कार एक कि मौत एक गंभीर
अनुज के अनुसार दुकान से लगभग 40 ग्राम सोना व 3.5 किलो चांदी कीमत तकरीबन पौने दो लाख के जेवरात गायब थे। पुलिस ने मौके पर पड़ताल की और पीड़ित को थाने आकर तहरीर देने की बात कहकर रवाना हो गयी। वही शंकर पुरवा निवासी अनिल यादव के मुताबिक जानकीपुरम के मिर्जापुर में उनकी अवध प्रॉपर्टी के नाम से कार्यालय है। इनकी दुकान का भी शटर उठा हुआ था। हालांकि अनिल ने बताया कि वे पुलिस का इंतेजार कर रहे है और कार्यालय के अंदर नही गए। उनका अंदेशा है कि कार्यालय से लगभग5 हजार की नगदी चोरो ने पार कर दी क्योकि इससे ज्यादा राशि उन्होंने कार्यालय में नही रखी थी।
ये भी पढ़ें–कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे वैभव के हत्यारों को पुलिस ने दबोचा
मिर्जापुर में ही जितेंद्र मौर्या का सोमेश मेडिकल स्टोर है। जितेंद्र के अनुसार चोरो ने उनकी दुकान से 5 हजार की नगदी व 3 हजार का सामान पार कर दिया। मिर्जापुर गांव के बगल स्थित कॉलोनी में रहने वाले मिथिलेश कुमार की मिर्जापुर नहर रोड पर विकास सेल्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो से जानकारी मिली कि उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। जानकारी पाकर वो मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक दुकान से 6 हजार रुपये नगद चोरो ने उड़ा दिए थे। ताबड़तोड़ चार दुकानों के एक ही रात में शटर उठ जाने की जानकारी के बावजूद तानाशाह इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने मौके पर पहुचना भी मुनासिब नही समझा। हालांकि मौके पर पहुंचे एसएसआई ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
चौकी के लिए ग्रामीण कर चुके है फरियाद
आपको बता दे ये चोरियों की वारदात उसी गांव में हुआ है जिस गांव में बीती सपा सरकार के दौरान एक सनसनीखेज डकैती/हत्या की घटना हुई थी। रसूलपुर कायस्थ गांव में ही बीती सरकार में तीन घरों को डकैतो ने निशाना बनाया था और इस दौरान अनिल वर्मा नामक सोनार की हत्या भी कर दी थी। इस सनसनीखेज घटना के बाद ग्रामीणों ने तमाम प्रदर्शन किए व इलाके में पुलिस चौकी की मांग की थी। आरोप थे कि पुलिस जीप आती है लेकिन जीप में सवार पुलिसकर्मी जीप के अंदर सोते रहते है। इस सनसनीखेज डकैती/हत्या की वारदात से अब तक पर्दा नही उठ पाया है और न ही अभी तक इस सूनसान इलाके में पुलिस चौकी बन पाई है। प्रशासन की यह लापरवाही ही है जो अपराधियो को अपराध करने का न्यौता देती है।