कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते 66 पदक , सबसे ज्यादा शूटिंग में मिला पदक

20 Views

नेटवर्क24 नई दिल्ली भारत का गोल्ड कोस्ट का सफर 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से शानदार रहा। भारत ने यहां 26 गोल्ड के साथ 66 मेडल जीते, जबकि ग्लासगो में 64 पदक ही जीते थे और मेडल टैली में पांचवें स्थान पर था। इस बार मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर रहा। इन गेम्स में यह उसका तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जबकि विदेश में पहला। 2002 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने हालांकि 69 मेडल जीते थे, लेकिन वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा था। गोल्ड कोस्ट में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 84 साल के अपने सफर में 500 पदकों के आंकड़े को भी पार लिया।

ये भी पढ़ें ~  राष्ट्रमंडल खेल में भारत के सुशील कुमार ने जीता गोल्ड

– इस तरह भारत के अब कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 504 मेडल हो गए हैं

कुल मेडल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज
504 181 175 148

कॉमनवेल्थ गेम्स: 84 साल के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

साल कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल मेडल टैली में स्थान
2018 गोल्ड कोस्ट 66 तीसरा
2010 दिल्ली 101 दूसरा
2002 मेलबर्न 69 चौथा

– कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में हुई थी। भारत पहली बार 1934 शामिल हुआ। तब से अब तक 20 कॉमनवेल्थ गेम्स हो चुके हैं। इनमें दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर था।

– विदेश में वह पहली बार (गोल्ड कोस्ट) टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रहा।


पदक तालिका: टॉप 5 देश

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
ऑस्ट्रेलिया 80 59 59 198
इंग्लैंड 45 45 46 136
भारत 26 20 20 66
कनाडा 15 40 27 82
न्यूजीलैंड 14 16 15 45

 

खेल2002 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्सकॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 504 मेडल