दुनिया की 100 सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई ‘रेस 3’

10 Views

 नेटवर्क24 नई दिल्ली – बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेस 3’  बॉक्स-ऑफिस  पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है | वहीं सलमान की पिछली पांच फिल्मों की बात करे तो ‘ट्यूबलाइट’ को छोड़कर सभी ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई की है | ‘रेस 3’ ने भले ही तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी, लेकिन उसके बाद फिल्म का कलेक्शन लगातार कम होता जा रहा है | फिल्म कमाई के साथ-साथ क्रिटिक्स के नजर में भी बौनी साबित हुई है | फिल्म को किसी भी क्रिटिक्स ने 2 स्टार से ज्यादा नहीं दिए है |

ये भी पढ़ें ~ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला, कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज , जानिए क्यों

दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा लगातार निगेटिव रिव्यू दिए जाने के कारण प्रतिष्ठित वेबसाइट imdb.com ने ‘रेस 3’ को दुनिया की टॉप 100 सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया है | इस लिस्ट में फिल्म का रैंक 79 है | IMDb (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) वेबसाइट इंटरनेट पर दिए जाने वाले रिव्यू के आधार पर फिल्म की रैंकिंग तय करती है |

ये भी पढ़ें ~ ‘रेस 3′ को फैंस ने बताया Fake 3’, सलमान खान का ऐसे उड़ रहा है मजाक

दुनिया की सबसे खराब फिल्म की बात करे तो हॉलीवुड फिल्म ‘Code Name: K.O.Z.’ इस लिस्ट में नंबर एक पर काबिज है | वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्मों की बात करे तो सबसे ऊपर राम गोपाल वर्मा की आग है, जिसका रैंक 18 है |