26 जनवरी को निकाली गई बाइक रैली में, मुस्लिम युवकों ने लहराया ‘पाकिस्तानी झंडा’, मचा बवाल

नेटवर्क24 शाजापुर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर गांव में गणतंत्र दिवस पर संप्रदाय विशेष के युवकों द्वारा निकाली गई  रैली में काला झंडा और पाकिस्तानी झंडा फहराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है | जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर शुजालपुर में सिटी व मंडी क्षेत्र में संप्रदाय विशेष के 50 से अधिक युवकों ने बिना अनुमति बाइक रैली निकालकर तिरंगे झंडे के साथ पाकिस्तानी  झंडा फहराते हुए नारेबाजी की थी | हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद पुलिस ने रैली में झंडा लहराने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है | गौरतलब है कि इस घटनाक्रम के 1 घंटे बाद ही मामला गरमा गया था | हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है |

 ये भी पढ़ें ~ नहीं दिया पीएम मोदी ने पत्रों का जवाब तो अन्ना हजारे ने लगाया मोदी पर आरोप

थाना शुजालपुर के थानाध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने कहा  26 जनवरी के उपलक्ष्य में कुछ लोगों द्वारा अपनी रैली निकाली गई थी जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ कुछ और प्रकार का झंडा लहराया जा रहा था | जिसकी हम जांच करेंगे कि किस प्रकार का झंडा था | कुछ लोगों द्वारा आपत्तियां आई हैं कि इन लोगों ने कोई अलग प्रकार का झंडा लहराया है, इस बात का हम परीक्षण करेंगे | इस मामले में हमने फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे जानकारी ली जा रही है |

रैली में लेकर चल रहे थे पाकिस्तान का पूर्व झंडा

सुनील देथल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा शाजापुर ने बताया कि 26 जनवरी को 300 से 350 मुस्लिम युवकों द्वारा 26 जनवरी को बाइक रैली निकाली गई थी | उसमें वे पाकिस्तान का पूर्व झंडा लेकर चल रहे थे | इस बात को लेकर संगठन ने आज विरोध प्रदर्शन किया |

देश प्रदेश26 जनवरी को निकाली गई बाइक रैली मेंमचा बवालमुस्लिम युवकों ने लहराया 'पाकिस्तानी झंडा'