नेटवर्क24 शाहजहांपुर- यूपी के शाहजहाँपुर मे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है । शाहजहाँपुर के खूटार थानाक्षेत्र मे एक नशेड़ी पति ने शराब के नशे मे मामूली विवाद पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट मे चाकू से हमला कर दिया । नशेड़ी पति के हमले मे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी । पत्नी की शोर पर आस पास के लोग मदद के लिए आगे आए व पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल के बाद पीड़िता सीधे अपने मायके चली गयी । मायके वालों की मदद से पीड़ित स्थानीय थाना पहुँच पुलिस को लिखित शिकायत दी है । महिला की शिकायत दर्ज़ कर पुलिस आरोपी को तलाश करने का दावा कर रही है ।
नशेड़ी पति ने किया देर रात किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार , जनपद शाहजहाँपुर के खुटार थानाक्षेत्र निवासी सत्यपाल की पत्नी का आरोप है कि उसका पति नशे मे धुत होकर घर में आया। आरोपी उसके साथ झगड़ा करने लगा। पीड़िता के मुताबिक, मंगलवार की शाम को उसका पति शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज करने के लिए लगा। जब उसने विरोध किया तो पति मारपीट पर उतर आया। देखते ही देखते उसके पति ने चाकू उठा लिया और उसने उसके प्राईवेट पार्ट पर हमला कर दिया।