बदमाशो ने दौड़ाकर मारी गोली, पुलिस के पास जवाब नही

7 Views
नेटवर्क24 लखनऊ-राजधानी के गुडंबा इलाके में गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों ने बाइक से जा रहे प्रौढ़ अवस्था के पुरुष को गोली मार दी। यही नही बल्कि बदमाशो ने उसे एक गोली मारकर थोड़ी दूर तक दौड़ाया भी और दूसरी गोली भी मारी। घटना होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर इंदिरानगर व गुडंबा पुलिस समेत सीओ गाजीपुर अवनीश्वर चंद्र व एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार भी पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। हालांकि घटना के बाद स्वयं पुलिस के आलाकमान स्पष्ट जानकारी नही दे पाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के रिंग रोड कल्याणपुर पश्चिम के रामधर्म कांटा के पास रात्रि लगभग 11:30 बजे एक बाइक सवार जा रहा था। उसके पीछे से दो बाइक सवार आये और धर्मकांटे के मुख्य द्वार से 30 मीटर की दूरी पर उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके कमर के निचले हिस्से में लगी तो उसने बाइक भगा दी, हालांकि बदमाश उसके पीछे रहे और 100 मीटर की दूरी पर गुप्ता किराना के सामने उसे दूसरी गोली मार दी। घटना की जानकारी पर एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार व सीओ अवनीश्वर चंद्र समेत दो थानों की फोर्स पहुंच गई। बकौल पुलिस जिस 45 वर्षीय शख्स को गोली लगी उसका नाम रईश है। एएसपी टीजी ने बताया कि जानकारी में आया है कि रईश व खलील का बीसी के पैसे को लेकर विवाद था। आज शाम रईश अपना बीसी का पैसा लेने खलील के पास गया था जहां दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद जब रईश उनके ठिकाने से निकला तो कफील खुद बाइक लेकर उसके पीछे हो लिया व बाइक पर पीछे अपने साथी रफीक को बैठा लिया। रामधर्म कांटे के सामने पहुचते ही बाइक पर पीछे बैठे रफीक ने रईश पर फायर झोंक दिया और फायरिंग के बाद दोनों दबंग मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे है कि घटना के पीछे जमीनी विवाद की भी बू है लेकिन नेटवर्क 24 इस बात पर कोई मोहर नही लगाता है। एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार का कहना है की घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकेगा और मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।