महिला का अपहरण करने के बाद पेशाब पिला कर किया समूहिक बलात्कार

15 Views

नेटवर्क 24 बरेली – उत्तर प्रदेश मे महिला सशक्तिकरण के दावों पर दाग लगता नज़र आ रहा है । बेकौफ बदमाश पुलिस के इंकलाब को चुनौती देते हुये ताबड़तोड़ घटनों को अंजाम दे रही है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बरेली जनपद मे देखने को मिला जहां कार सवार दो बदमाशों ने पहले एक महिला का लिफ्ट देने के बहाने अपहरण किया फिर उसे पेशाब पिला कर  उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बदमाश हैवानियत की हद पार करते हुये महिला को निर्वस्त कर सरेराह फेंक फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुये मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने का दावा कर रही है ।

 

डर के मारे एक माह तक खामोश रही महिला?

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने करीब 2 अक्टूबर को सीबीगंज इलाके में रहने वाली एक गरीब महिला किसी काम से जा रही थी। इस दौरान कार सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। महिला का आरोप है कि हैवानों ने उसे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बिलवा पुल के पास एकांत में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया। दरिंदों के चंगुल में फंसकर महिला रहम की भीख मांगती रही। लेकिन हैवानों ने हवस के कारण उसकी एक न सुनी और जरा देर में उसकी इज्जत तार-तार कर दी।

 

क्या था पूरा मामला ?

महिला का आरोप है कि दरिंदों की वहशियत का शिकार होने के बाद उसे जब प्यास लगी तो उसने पानी मांगा। लेकिन मोहन सिंह नाम के दरिंदे ने उसे पेशाब पिला दी। महिला ने रोते हुए बताया कि दरिंदों ने उसकी बेटियों को उठा ले जाकर बलात्कार करने की धमकी दी कि अगर वह मुंह खोलेगी तो वह इस घटना को अंजाम देंगे। पीड़िता बेटियों की इज्जत के कारण करीब एक महीने तक मुंह बंद करके बैठी रही। लेकिन दरिंदों ने उसे धमकाना बंद नहीं किया। इससे आजिज आकर महिला एक वकील से मिली और थाने पहुंची। महिला के थाने पहुंचते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।