सुविधाशुल्क लेने गए सिपाही व होमगार्ड को बेखौफ़ जुआरियों ने पीटा

नेटवर्क 24 लखनऊ– राजधानी के अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है । आयदिन बदमाश पुलिस के ऊपर हमला करने से बाज़ नहीं आते । ऐसा ही एक मामला सरोजनीनगर थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहां  मंगलवार को जुआरियों के अड्डे पर जाना पुलिस को महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि भड़के जुआरियों ने सिपाही और होमगार्ड जवान पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों वर्दीधारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए।बताया जाता है  की दोनों वर्दीधारी जुआरियों के अड्डे पर सुविधाशुल्क लेने गए गए थे । पैसे के लेनदेन मे विवाद हो गया जिसमे जुआरियों ने सुविधाशुल्क के जगह असुविधा देते हुये जमकर पिटाई कर  दिया ।

ये भी पढ़ें-तहसील मे तैनात सिपाही ने प्रेम वियोग मे फांसी लगाकर दी जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सरोजनीनगर इलाके के मीरानपुर-पिनवट गांव में काफी बड़े स्तर का जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर से इसकी भनक सरोजनीनगर थाने के सिपाही राजेंद्र को लगी, तो वह शाम करीब 4 बजे होमगार्ड जवान अनिल सिंह को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया। इसी दौरान भड़के मीरानपुर पिनवट निवासी जुआरी अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही राजेंद्र और होमगार्ड जवान अनिल के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे अनिल का सिर फट गया, जबकि सिपाही राजेंद्र के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। मामला बढ़ता देख सिपाही और होमगार्ड जवान वहां से भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें–फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , एक बंगलादेशी समेत तीन गिरफ़्तार

दोनों घायल वर्दीधारियों ने मारपीट की सूचना थाने पर दिये । सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। उधर दोनो घायलो का सरोजनीनगर सामुदायिक केन्द्र पर इलाज कराया गया।

क्राइमजुआरीथानासरोजनीनगरसिपाहीसुविधाशुल्क